#SBGBT 30 वां पड़ाव नादौती(करौली), [दिनांक 09, जून 2019]
#SBGBT 30 वां पड़ाव नादौती(करौली), [दिनांक 09, जून 2019] नमस्कार सज्जनों, जैसाकि कि आप सभी को विदित है, कि कल दिनांक 09.06.2019 को नादौती में SBGBT की 30 वीं यात्रा का सुखद, सफल और यादगार रूप से संपन्न हुई। नादौती युवा टीम के अनुरोध पर SBGBT इस गाँव की पुनीत भूमि पर पधारकर फलीभूत हुई, धन्य हुई। इस दौरान नादौती टीम के द्वारा एक विशाल सार्वजनिक भवन में बैठक का आयोजन किया गयी, जिसमें स्थानीय जनसमूह ने बढ-चढकर भागीदारी निभायी। माता बहनें भी इस पुण्याहुति में शामिल हुईं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश जनजागरुकता और जनसहभागिता के माध्यम से जनहितैषी कार्यों को साकार करना तथा क्षेत्र की सार्वजनिक समस्याओं के सामूहिक रूप से समाधान खोजना। इसी क्रम में SBGBT ने नियमानुसार सर्वप्रथम नादौती गाँव के प्रतिवेदन का गंभीरता से अध्ययन किया। इसके माध्यम से SBGBT को जो जानकारी और अनुभव हुआ उसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है- नादौती करौली से पश्चिम की ओर करीब 62-64 किमी दूर एक तहसील के रूप में स्थापित है। जिसकी अनुमानित जनसंख्या 7000 है। लगभग 900 लिंगानुपात वाले इस कस्ब...