"SBGBT_27 वां पड़ाव #कसारा गॉव, मासलपुर, करौली"


सोच बदलो - गाँव बदलो Transform Thought-Transform Village


सोच_बदलो_गांव_बदलो_यात्रा दिनांक *18/09/2018* को गाँव *कसारा (मासलपुर)* में *SBGBT* की *27 वीं मीटिंग* का आयोजन किया गया। आपको जानकर खुशी होगी कि यह मीटिंग अब तक की सबसे लंबे समय तक चलने वाली मीटिंग रही। इस मीटिंग की विशेष बात यह रही कि इसमें कसारा गॉव की महिलाएं भी शामिल हुई थीI सभी साथियों द्वारा व्यावहारिक और अनुभव आधारित बातों से ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। जिसमें टीम के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेन्द्र भाई साहब ने स्वयं और हमारे पॉवरमैन (देवेन्द्र जी) की भूमिका का एक साथ बखूबी निर्वहन किया। देवेन्द्र जी के द्वारा प्रस्तुत विचार बेहद जमीनी, प्रासंगिक, यादगार और अभूतपूर्व थे।


(1) सोच बदलो गॉव बदलो टीम के अन्य कार्यकर्ता अजय रावत, हेमू सर, रूपसिंह जी धर्मवीर जी, संतराम जी, विजय कसारिया, कप्तान जी के द्वारा कसारा गॉव के युवाओं और गॉव वालों में जोश और उत्साह भर दियाI युवा विकास समिति मासलपुर के वरिष्ठ सदस्य मनोज मल्होत्रा जी,जीतू भाई, नरेश भाई और शिवराम जी व अन्य सदस्यो के द्वारा भी भाग लेकर बहुत ही बढ़िया उत्साहवर्धन किया गयाI


(2) कसारा गाँव के आयोजनकर्ताओं द्वारा टीम का जो स्वागत और सम्मान किया गया, उसके लिए टीम उनका हृदय से आभार प्रकट करती है। कसारा एक प्राचीनकालीन गाँव है। तालाबों से घिरा यह गाँव बसावट की दृष्टि से घनी आबादी वाला है। यहाँ के ज्यादातर लोग बेहद सज्जन, सुशील और सीधे-सादे हैं। गाँव की तंग गलियाँ और कच्चे रास्ते आज भी यथावत हैं। एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है, जो गाँव की तलहटी में बना हुआ है, जिसके चलते बारिश का अधिकांशत: पानी विद्यालय में ही समा जाता है। जैसाकि देखने में भी आया कि विद्यालय के एक तरफ का विशाल भाग पानी और कीचड़ सेे भरा हुआ था। संध्या और सुबह के समय गाँव के ही कुछ अपचारी बच्चे विद्यालय की दीवारों पर बैठकर शौच करने का आनंद लेते हैं


(3) कसारा (मासलपुर) में कमल राम जी कैप्टन (मर्चेंट नेवी) के मार्गदर्शन में सागर सिंह जी, विजेंद्र जी , विद्याराम जी, मनोज जी बैंक मैनेजर,भगत राम जी और कसारा विकास समिति के सभी सदस्यों के सहयोग के द्वारा गाँव के विद्यालय परिसर में लाइट फिटिंग, पंखे, फर्श आदि सुविधाओं की व्यवस्था करके अभूतपूर्व और अप्रतिम कार्य की शुरूआत की है।


(4) मीटिंग के दौरान टीम के प्रत्येक वक्ता ने अपनी ओजस्वी वाणी और बुद्धिमता से लोगों में जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।मीटिंग के बाद पुनः गॉव में ही रात्रि के दौरान भौमिया मंदिर पर "कसारा विकास समिति" के सभी सदस्यों और गॉव वालों की सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए :-


(i) इससे पूर्व गॉव के सरकारी विद्यालय की मुख्य समस्या यह थी कि गॉव के लोग स्कूल की बाउंड्री के बगल में कचरा डालते थे और शौच करते थे जिसके कारण विद्यालय के आस पास गंदगी और कीचड़ रहती है, इसलिए मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि गांव का कोई व्यक्ति विद्यालय के आस पास गंदगी फैलाते हुए अथवा शौच करते हुए पाया जाता है तो कसारा विकास समिति द्वारा 1100 रुपये का जुर्माना दंडस्वरूप लिया जाएगा और सूचना देने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा और जुर्माना नहीं देने पर संपूर्ण गॉव की तरफ से उक्त व्यक्ति को वहिष्कृत किया जाएगाI


(ii) दूसरा सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह किया गया कि गांव में पूर्ण रूप से शराब और जुआ खेलने पर पाबंदी लगा दी गई हैIकसारा विकास समिति द्वारा इस निर्णय के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 1100 रुपये का जुर्माना दंडस्वरूप लिया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा और जुर्माना नहीं देने पर संपूर्ण गॉव की तरफ से उक्त व्यक्ति को वहिष्कृत किया जाएगाI


(iii) मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव के बीचोंबीच स्थित रिंग रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगाI


कसारा विकास समिति, गाँव के समावेशी विकास मे सहभागी बनने और समिति की बैठक में उपस्थित होने वाले सभी महानुभावो का दिल से आभार व्यक्त करती हैI

हम होंगे कामयाब.........
*धन्यवाद।*
*जय हिंद, जय SBGBT।*

Comments

Popular posts from this blog

"Success story of Smart Village Dhanora of Dholpur, Rajasthan"

विचार ही वस्तु बन जाते हैं (Thoughts become things)!!_राम प्रकाश मौर्य जी IRS कलम से

“उत्थान-भवन सरमथुरा" के उत्थान की कहानी”