"स्मार्ट गाँव धनौरा के विकास की कहानी"
"जहाँ चाह वहाँ राह" इस कथनी को चरितार्थ करती है धनोरा गाँव के विकास की कहानी। धौलपुर (राजस्थान) का अति पिछड़ा गाँव, जो विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर था, परंतु ग्रामीणों के सहयोग, प्रशासन की सहायता और EcoNeeds फ़ाउंडेशन के प्रयासों ने इस गाँव को स्मार्ट गाँव में बदल दिया। अभी तक जो काम हुए हैं, वो हैं: १. ज़िला प्रशासन द्वारा 822 शौचालयों का निर्माण और लोगों द्वारा उपयोग शुरू। २. धौलपुर ज़िले का पहला ओडीएफ़(Open defecation free) पंचायत घोषित। ३.देश का संभवतया पहला गाँव जिसमें सीवरेज लाइन और ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा। इस हेतु अत्याधुनिक टेक्नॉलजी' का उपयोग। ४. गाँव का रोड ५ फ़ीट से चोड़ा होकर १४ फ़ीट तक हुआ। गाँव के अंदर पूरा रास्ता ६ इंच सीसी, जो कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल का है, बनकर तैयार। ५. गाँव का ३ड़ी मैपिंग पूरी जो कि जो कि डिजिटल विलिज की और एक क़दम। ६. पानी बचाने के प्रयास के तहत दो किलोमीटर नाले का निर्माण। ७. लोगों के चरित्र निर्माण हेतु शराब बंदी, जुआबंदी पर काम जारी। ८."अपराध मुक्त गाँव" (no criminal case pendi...