"मैं भी विकास का हिस्सा बनाना चाहता हूँ "
मैंने, ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के कारण, ग्रामीण जीवन की बारीकियों और सच्चाईयों को बहुत नजदीक से देखा है और आज भी बहुत करीब से देखता और महसूस करता हूँ । ग्रामीण जीवन की सुंदरता और कठिनाईयों को कवियों और लेखकों ने अपनी अपनी लेखनी से समाज के सामने उकेरा है और उनकी ओर ध्यान खींचा है। मैं ग्रामीण जीवन की उन वास्तविकताओं की ओर आप का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ जो आज भी उनके विकास की सबसे बड़ी बाधा है। वर्तमान आर्थिक समाज की सच्चाई यह है कि अच्छा कमाने के लिए, आपको अच्छा पढ़ा लिखा होना चाहिए। इंग्लिश भाषा में इसे "Development as good human resource" कहा जाता है। अच्छी पढ़ाई करने के लिए आपको अच्छे विद्यालयों और अच्छे अध्यापकों की शख्त आवश्यकता होती है और इससे भी बड़ी आवश्यकता होती है कि बच्चे को विद्यालय भेजने और पढ़ाने कि माँ-बाप की क्षमता। ये स्वीकार्य सत्य है कि 67 वर्षों में भी हम अच्छे विद्यालय नहीं बना पाये हैं और गावों की स्थिति तो और भी भयावह है। शिक्षा की बुनियादी आवश्यक्ताओं जैसे बिल्डिंग, बिजल...